Monday, September 17, 2007

Love never Dies

एक लड़का और एक लड़की एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे.
दुर्भागया से लड़का मार गया………
मरने के बाद उसने लड़की से कहा

“एक वादा था तेरा हर वादे के पीछे,
तू मिलेगी मुझे हर दरवाज़े क पीछे,
पर तू मुझे रुसवा कर गयी
एक तू ही ना थी मेरे जनाज़े के पीछे”.

इतने में लकड़ी की आवाज़ आई,
उसने कहा . . . . .

एक वादा था मेरे हर वादे के पीछे,
मैं मिलूँगी तुझे हर दरवाज़े के पीछे,
पर तूने ही मूड के ना देखा,
एक और जनाज़ा था तेरे जनाज़े के पीछे……. ………

0 comments: